जरुरी जानकारी | जिलेट इंडिया को जून तिमाही में 68 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ, बिक्री बढ़ी

नयी दिल्ली, 22 अगस्त शेविंग उत्पाद बनाने वाली जिलेट इंडिया लिमिटेड का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में दोगुना से अधिक होकर 67.59 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

जिलेट ने सोमवार को शेयर बाजार को भेजी सूचना में बताया कि मजबूत बिक्री से कंपनी का लाभ बढ़ा है। इससे पिछले वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी ने 27.53 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। कंपनी जुलाई से जून के वित्त वर्ष का अनुसरण करती है।

कंपनी की परिचालन आय भी चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही में 26.81 प्रतिशत बढ़कर 552.89 करोड़ रुपये हो गई। एक साल पहली की इसी अवधि में यह 435.98 करोड़ रुपये थी।

जिलेट इंडिया का कुल खर्च आलोच्य तिमाही के दौरान 15.06 प्रतिशत बढ़कर 462.19 करोड़ रुपये हो गया, जो बीते वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 401.66 करोड़ रुपये था।

वहीं, 30 जून, 2022 को समाप्त वित्त वर्ष में कंपनी की परिचालन आय 12.27 प्रतिशत बढ़कर 2,256.16 करोड़ रुपये हो गई। इससे पिछले वित्त वर्ष में यह 2,009.42 करोड़ थी।

एक अन्य नियामकीय सूचना में जिलेट इंडिया ने कहा कि उसके निदेशक मंडल ने सोमवार को हुई बैठक में 10 रुपये के अंकित मूल्य के शेयर पर 36 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के लाभांश की सिफारिश की है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)