देहरादून, 21 दिसंबर उत्तराखंड के स्वास्थ्य सचिव डॉ आर राजेश कुमार ने बृहस्पतिवार को कहा कि कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने वाले सभी नमूनों को जीनोम अनुक्रमण के लिए भेजा जाएगा।
देश में कोविड के नये स्वरूप के मामले सामने आने के दृष्टिगत यहां आयोजित एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए कुमार ने कहा कि प्रदेश में कोरोना के नए उप स्वरूप का एक भी मामला सामने नहीं आया है लेकिन अस्पतालों में सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद रखने के निर्देश जारी किए गए हैं ।
उन्होंने कहा कि हर परिस्थिति से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने आम लोगों से भी कोरोना वायरस से निपटने संबंधी दिशा निर्देशों का पालन करने को कहा ।
कुमार ने कहा कि राज्य के सभी अस्पतालों में जांच के लिए नमूने लिए जा रहे हैं और संदिग्ध मरीजों की निगरानी की जा रही है ।
उन्होंने अधिकारियों से कोविड की पुष्टि वाले नमूनों का जीनोम अनुक्रमण कराने को कहा।
उन्होंने कोविड से बचाव के लिए जन जागरुकता अभियान संचालित करने के साथ ही अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने को कहा कि स्वास्थ्य इकाइयों में चिकित्सा सुविधाओं की कमी न हो ।
स्वास्थ्य सचिव ने कोविड की दैनिक निगरानी पर भी जोर दिया ।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)