जरुरी जानकारी | रत्न, आभूषण निर्यात जून में 13.44 प्रतिशत घटकर 15,939.77 करोड़ रुपये रहाः जीजेईपीसी

मुंबई, 16 जुलाई विदेशी बाजारों में मांग कमजोर पड़ने के बीच जून में भारत का कुल रत्न और आभूषण निर्यात सालाना आधार पर 13.44 प्रतिशत घटकर 15,939.77 करोड़ रुपये रह गया।

रत्न एवं आभूषण निर्यात संवर्धन परिषद (जीजेईपीसी) की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी मांग कमजोर रहने से रत्नों एवं आभूषणों के निर्यात में गिरावट आई है।

जून 2023 के दौरान कुल रत्न और आभूषण निर्यात 18,413.88 करोड़ रुपये रहा था।

जीजेईपीसी के पूर्व चेयरमैन और कामा ज्वेलरी के प्रबंध निदेशक कोलिन शाह ने कहा, "रत्न और आभूषण निर्यात में यह गिरावट लंबे समय से चल रहे भू-राजनीतिक तनाव का नतीजा है। तनाव की वजह से वैश्विक बाजारों में आर्थिक अनिश्चितता पैदा होने से विदेशी बाजारों में मांग घटी है।"

जून में तराशे और पॉलिश किए गए हीरों का कुल निर्यात 25.17 प्रतिशत घटकर 8,496.87 करोड़ रुपये रह गया, जबकि पिछले वर्ष की समान अवधि में यह 11,354.67 करोड़ रुपये रहा था।

शाह ने कहा कि चीन से कमजोर मांग की इसमें अहम भूमिका रही है। तराशे और पॉलिश किए गए हीरों के निर्यात में अकेले चीन की हिस्सेदारी लगभग एक तिहाई है।

हालांकि, कुल स्वर्ण आभूषण निर्यात पिछले वर्ष की समान अवधि के 4,699.56 करोड़ रुपये से 7.97 प्रतिशत बढ़कर 5,074.27 करोड़ रुपये हो गया।

शाह ने कहा, "वैश्विक बाजार में मजबूत मांग के बाद सोने के आभूषणों के निर्यात में तेजी आई है क्योंकि कीमतें वर्तमान में कम अस्थिर हैं। इसने उपभोक्ताओं को हालात का अधिकतम लाभ उठाने और निवेश के साथ आभूषण बनवाने के लिए सोना खरीद को प्रोत्साहित किया है।"

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)