देश की खबरें | गहलोत को अपने कार्यकाल का मूल्यांकन करना चाहिए: भाजपा के राजस्थान प्रभारी

जयपुर, एक जनवरी भजनलाल सरकार को ‘‘नाकारा व निकम्मी’’ बताने वाले पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बयान पर पलटवार करते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राजस्थान प्रभारी राधामोहन दास अग्रवाल ने बुधवार को कहा कि उन्हें (गहलोत को) अपने कार्यकाल का मूल्याकंन करना चाहिए।

अग्रवाल ने यह भी कहा कि प्रदेश की जनता 2023 के विधानसभा चुनाव में गहलोत को जवाब दे चुकी है।

पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने मंगलवार को भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए संवाददाताओं से कहा था, ‘‘राजस्थान में एक साल से ऐसी निकम्मी, नाकारा सरकार रही है जिसने कोई काम नहीं किया। तो ऐसे में वे क्या उपलब्धि बताएंगे?’’

गहलोत पर पलटवार करते हुए अग्रवाल ने बुधवार को कहा, ‘‘गहलोत को बैठकर मूल्यांकन करना चाहिए। हमारा चुनाव तो चार साल बाद है और अगले चुनाव में हम पहले से अधिक सीट जीतेंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘गहलोत ने कितनी निष्ठा और प्रतिबद्धता के साथ सरकार चलाई इसका भी जवाब (हमारी) सरकार ने दे दिया है। ऐसे में गहलोत को यह विचार करना चाहिए कि उनकी सरकार जनता की निगाह में असफल क्यों हुई?

अग्रवाल ने तंज कसते हुए कहा, ‘‘तू इधर-उधर की न बात कर, तू बता की कारवां कहां लुटा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘(गहलोत) राजस्थान की बात करें और बताएं कि चुनाव क्यों हारे ?’’

अग्रवाल ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सरकार को सफलतम सरकार बताया।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पिछले एक साल में जो क्रांतिकारी कार्य किए हैं, वे आज तक किसी भी सरकार ने नहीं किए।

भाजपा नेता ने कहा, ‘‘भाजपा सरकार ने राजस्थान में विकास के नए आयाम स्थापित किए। भाजपा सरकार ने राजस्थान में अपराध पर अंकुश लगाने और भ्रष्टाचार मुक्त शासन प्रदान करने के साथ 2024 में समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलने के लिए योजनाओं का क्रियान्वयन करने का कार्य भी किया।’’

उन्होंने दावा किया कि अगले विधानसभा चुनावों में भी भारी बहुमत के साथ मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व वाली सरकार बनना तय है।

इससे पूर्व अग्रवाल ने भाजपा की प्रदेश इकाई के कार्यालय में प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक ली।

कुंज

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)