देश की खबरें | गहलोत अर्धसैनिक बलों का अपमान करने के लिये माफी मागें : राज्यवर्धन सिंह

जयपुर, 16 अगस्त जयपुर ग्रामीण सीट से सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने मंगलवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से स्वतंत्रता दिवस पर अर्धसैनिक बलों का अपमान करने के लिये माफी मांगने को कहा।

उन्होंने कहा कि सेना पर आरोप लगाना कांग्रेस का स्वभाव है और गहलोत इस परंपरा को आगे बढा रहे हैं। यह बयान उनकी विकृत मानसिकता को दर्शाता है।

गहलोत ने आरोप लगाया था कि भाजपा अपने कार्यालयों तक धन पहुंचाने के लिये अर्धसैनिक बलों और पुलिस बलों के वाहनों का दुरूपयोग करती है।

राठौड ने मंगलवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘स्वतंत्रता दिवस पर अर्धसैनिक बलों के अपमान के लिये मुख्यमंत्री को माफी मांगनी चाहिए। सेना पर आरोप लगाना कांग्रेस का स्वभाव है और गहलोत इस परंपरा को आगे बढा रहे है। बयान उनकी विकृत मानसिकता को दर्शाता है।’’

उन्होंने कहा कि यह न केवल सैनिकों का बल्कि उनकी माताओं का भी अपमान है। उन कांग्रेस कार्यकर्ताओं को शर्म आनी चाहिए जो गहलोत साहब के बयान पर ताली बजा रहे थे।

राठौड़ ने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति खराब हो गई है और महिलाओं और दलितों पर अत्याचार बढ रहे हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)