पुणे, 11 अक्टूबर पुलिस ने पिछले सप्ताह पुणे शहर के बाहरी इलाके में 21 वर्षीय महिला के साथ कथित बलात्कार के मामले के तीन आरोपियों में से एक को गिरफ्तार कर लिया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए 28 वर्षीय आरोपी और उसके फरार साथियों का आपराधिक रिकॉर्ड है।
अधिकारियों ने बताया कि जांचकर्ताओं ने बोपदेव घाट की ओर जाने वाली सड़क पर स्थित एक होटल से प्राप्त सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान की।
उन्होंने बताया कि उनके चेहरे पीड़ित महिला और उसके पुरुष मित्र द्वारा बताए गए विवरण से मेल खाते हैं।
युवती तीन अक्टूबर की रात अपने एक पुरुष मित्र के साथ बोपदेव घाट इलाके में गई थी, जहां तीन लोगों ने उससे कथित तौर पर बलात्कार किया था। आरोपियों ने उसके मित्र की भी पिटाई की थी।
पुणे के पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने कहा, ‘‘सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से एक संदिग्ध का पता लगाने के बाद हमने तकनीकी विश्लेषण और स्थानीय खुफिया जानकारी की मदद ली और उसकी पहचान स्थापित की। उसे शुक्रवार तड़के पकड़ लिया गया।’’
उस व्यक्ति के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज है।
कुमार ने बताया कि चूंकि तीनों संदिग्धों का चोरी के मामलों में आपराधिक रिकॉर्ड है, इसलिए अपराध करने के बाद भागते समय उन्होंने सीसीटीवी कैमरों से बचने के लिए बहुत सावधानी बरती।
आयुक्त ने कहा, ‘‘वे सतारा रोड पर खेड शिवपुर प्लाजा जाने के लिए लगभग 80 किलोमीटर घूमकर गए जबकि यह जगह उस स्थान (घटनास्थल) से मुश्किल से 20 किलोमीटर दूर है। जब चार अक्टूबर को उन्हें पता चला कि अपराध दर्ज किया गया है, तो वे शहर छोड़कर भाग गए। हालांकि, गिरफ्तार किया गया आरोपी बाद में वापस आ गया था।’’
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने कहा कि अपराधियों की पहचान करने और उनका पता लगाने के लिए लगभग 700 पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया था। उन्होंने पुलिस को इस सफलता के लिए बधाई दी।
पुलिस ने अपराधियों के बारे में सूचना देने वाले को 10 लाख रुपये का ईनाम देने की घोषणा की थी और उन्हें पकड़ने के लिए कई टीम गठित की थीं।
फडणवीस ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मानवता को शर्मसार करने वाली घटना है, लेकिन पुलिस ने अब एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और शेष दो आरोपियों को भी पकड़ लिया जाएगा, क्योंकि उनके ठिकानों का पता लगा लिया गया है।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)