पणजी, 10 सितंबर: गोवा में कोविड-19 वैश्विक महामारी के साये में 10 दिवसीय गणेश उत्सव की शुक्रवार को शुरुआत हुई. इस दौरान राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने भी लोगों को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दीं. गोवा में पिछले कुछ दिनों से, पणजी (Panaji), मडगांव (Margao) और वास्को (Vasco) सहित कई स्थानों पर बाजारों में त्योहार मनाने के लिए आवश्यक सामानों की खरीदारी के के लिए काफी भीड़ देखी गई. राज्य सरकार ने इस साल कई प्रतिबंधों के साथ पंडालों में गणेश प्रतिमाओं की स्थापना की अनुमति दी है. सरकार ने लोगों से मुंह पर मास्क लगाने, बार-बार हाथ धोने, सामाजिक दूरी बनाए रखने सहित ही कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन करने को कहा है. राज्य प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अपने-अपने इलाकों में गणेश प्रतिमाएं विसर्जित करें और एकत्रित होने से बचें. यह भी पढ़ें: Ganesh Chaturthi 2021: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और पीएम मोदी ने गणेश चतुर्थी पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी, कही यह बात
परामर्श में कहा गया है, ‘‘ यदि आप अस्वस्थ हैं तो बाहर न जाएं और दूसरों से ना मिलें. पंडालों में बड़ी सभाएं करने से बचें.’’इस बीच, राज्यपाल पीएस श्रीधरन पिल्लई ने गोवा के लोगों को गणेश चतुर्थी की बधाई दी. उन्होंने कहा, ‘‘ यह त्योहार विविधता में एकता के सिद्धांत में हमारे विश्वास की पुष्टि करता है. गोवा में सभी समुदायों द्वारा इतनी भक्ति एवं उत्साह के साथ गणेश चतुर्थी का उत्सव मनाया जाना, गोवा समाज की एकता एवं आध्यात्मिक सद्भाव का प्रतीक है.’’
वहीं, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा, ‘‘ इस वर्ष, सरकार ने लोगों को आगाह किया है कि त्योहारों को कोविड-19 दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए मनाएं. मैं गोवा के लोगों से स्वास्थ्य दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करने और सुरक्षित रहने का आग्रह करना चाहता हूं.’’सावंत ने लोगों को कोरोना वायरस प्रबंधन और टीकाकरण में सहयोग करने के लिए शुक्रिया भी कहा.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)