मुंबई, 14 अगस्त: कोविड-19 महामारी के उपरांत सिनेमाघर खुलने के बाद से 11 से 13 अगस्त “सर्वाधिक व्यस्त सप्ताहांत” रहा इस दौरान सनी देओल की फिल्म “गदर 2” ने 134.88 करोड़ रुपये, जबकि अक्षय कुमार की “ओएमजी 2” ने 43.11 करोड़ रुपये कमाये. यह भी पढ़े: OMG 2 Box Office Collection: Akshay Kumar और Pankaj Tripathi स्टारर ‘ओह माय गॉड 2’ ने रिलीज के तीसरे दिन पकड़ी स्पीड, स्वतंत्रता दिवस के कलेक्शन पर टिकी निगाहें
प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया (पीजीआई) और मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एमएआई) के अनुसार, रजनीकांत की तमिल फिल्म “जेलर” व चिरंजीवी की तेलुगु फिल्म “भोला शंकर” के साथ रिलीज दोनों नई हिंदी फिल्मों को सिनेमाघरों में 2.10 करोड़ से अधिक दर्शक देख चुके हैं.
दोनों संगठनों ने एक संयुक्त बयान में कहा कि यह “बीते 10 साल में एक साथ रिलीज हुई फिल्मों को देखने वालों की सबसे अधिक संख्या है बयान में कहा गया है कि चारों फिल्में देशभर के सिनेमाघरों में सप्ताहांत में 390 करोड़ रुपये से अधिक कमाई कर चुकी हैं.
साल 2001 में आई सनी देओल की फिल्म “गदर: एक प्रेम कथा” की सीक्वेल “गदर 2” ग्यारह अगस्त को रिलीज हुई और पहले दो दिन में फिल्म ने 83.18 करोड़ रुपये कमाये। रविवार को फिल्म की कमाई में 20 प्रतिशत की वृद्धि हुई
“गदर 2” के निर्माताओं ने एक प्रेस नोट में कहा, “हर बीतते दिन के साथ, फिल्म का दबदबा बढ़ता जा रहा है। तीसरे दिन फिल्म की कमाई 51.70 करोड़ रुपये रही, जिसके साथ ही कुल कमाई बढ़कर 134.88 करोड़ रुपये हो गई
पंकज त्रिपाठी और अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म ‘ओएमजी 2” वर्ष 2012 में आई फिल्म “ओएमजी- ओ माई गॉड!” की सीक्वेल है। यह फिल्म भी 11 अगस्त को ही रिलीज हुई थी। पहले दो दिन में फिल्म ने 25.56 करोड़ रुपये की कमाई की, जबकि रविवार को इसने 17.55 करोड़ रुपये कमाये और इसके साथ ही ‘‘ओएमजी 2’’ की कुल कमाई बढ़कर 43.11 करोड़ रुपये हो गई फिल्म “जेलर” और “भोला शंकर” के निर्माताओं ने कमाई के आंकड़े सार्वजनिक नहीं किये हैं
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)