G20 Meetings: गुजरात के गांधीनगर में 17 से 19 अगस्त के बीच जी20 स्वास्थ्य कार्य समूह की बैठकें
G20 (Photo Credit: Twitter)

गांधीनगर, 14 अगस्त: भारत की जी20 अध्यक्षता के तहत 17 से 19 अगस्त के बीच गांधीनगर में स्वास्थ्य कार्यकारी समूह की बैठकें होंगी अधिकारियों ने सोमवार को कहा कि बैठकों के कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्रियों और वित्त मंत्रियों की संयुक्त बैठक और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का एक डिजिटल संबोधन भी शामिल है. यह भी पढ़े: Sitharaman To Chair G20 Meeting: सीतारमण सोमवार को करेंगी वित्त मंत्रियों, केंद्रीय बैंक गवर्नरों की जी20 बैठक की अध्यक्षता

गुजरात सरकार की जी20 नोडल अधिकारी मोना खंडहर ने कहा कि स्वास्थ्य कार्य समूह (एचडब्ल्यूजी) की बैठकों में 17 अगस्त को एचडब्ल्यूजी प्रतिनिधियों और मंत्रियों की चौथी बैठक, 18-19 अगस्त को स्वास्थ्य मंत्रियों की बैठक और 19 अगस्त को स्वास्थ्य मंत्रियों और वित्त मंत्रियों की एक संयुक्त बैठक शामिल है.

एक सरकारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि प्रधानमंत्री मोदी 18 अगस्त को स्वास्थ्य मंत्रियों की बैठक के उद्घाटन समारोह के दौरान एक विशेष डिजिटल संबोधन देंगे खंडहर ने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 19 अगस्त को स्वास्थ्य मंत्रियों और वित्त मंत्रियों की संयुक्त बैठक में भाग लेंगे उन्होंने कहा, “जी20 देशों के कई अन्य वित्त मंत्री डिजिटल बैठक में शामिल होंगे.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)