UP Shocker: प्रतापगढ़ में फर्नीचर व्यवसायी की गोली मारकर हत्या, बेटे ने रची साज़िश
पुलिस ने बताया कि घटना जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर पट्टी कोतवाली क्षेत्र में हुई
UP पुलिस ने बताया कि घटना जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर पट्टी कोतवाली क्षेत्र में हुई.कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक आलोक कुमार ने बताया कि पट्टी कस्बे के निवासी मोहम्मद नईम (50) जब सुबह दस बजे अपने बच्चे को मोटरसाइकिल से स्कूल छोड़ने के लिए जा रहे थे तभी मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों ने उन्हें रोककर गोली मार दी. यह भी पढ़ें: बदायूं में मृतक बच्चों के पिता ने की आत्महत्या की कोशिश, कहा- 'मेरे बच्चों को क्यों मारा गया'
उन्होंने बताया कि वारदात को अंजाम देने के बाद मोटरसाइकिल सवार फरार हो गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने व्यवसायी को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों नें उन्हें मृत घोषित कर दिया.
कुमार ने बताया कि फिलहाल हमलावरों की पहचान नहीं हो पायी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच की जा रही है.
बताया जा रहा है कि ये हत्या मृतक के बेटे ने ही कराई. बताया जा रहा है कि पैसे नही देने को लेकर को अपने पिता से नाराज था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बेटा केवल 16 सा का था.