Petrol-Diesel Price Rise: पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के खिलाफ मुजफ्फरपुर की अदालत में परिवाद दायर
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Photo Credits-PTI)

मुजफ्फरपुर, 29 जून : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले की एक अदालत में पेट्रोल-डीजल की कीमत में बढ़ोत्तरी को लेकर केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) के खिलाफ एक परिवाद दायर किया गया है.

मुजफ्फरपुर के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में स्थानीय निवासी और परिवादी तमन्ना हाशमी ने प्रधान के खिलाफ दायर उक्त परिवाद में आरोप लगाया है कि पेट्रोलियम उत्पादक देशों में कच्चे तेलों की कीमत कम होने के बावजूद लगातार एक साजिश के तहत पेट्रोल-डीजल ज्यादा दामों पर बेचा जा रहा है. यह भी : Petrol-Diesel Prices: एक दिन के ब्रेक के बाद फिर बढ़ीं पेट्रोल और डीजल की कीमतें, जानें मेट्रो शहरों का आज का लेटेस्ट भाव

हाशमी जिन्होंने उक्त परिवाद भादवि की धारा 420, 295, 295 ए और 511 के तहत दर्ज कराया है, ने कहा कि लगातार पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि से लोग भयभीत और आक्रोशित हैं. अदालत ने मामले की सुनवाई की अगली तारीख तीन जुलाई मुक़र्रर की है.