नयी दिल्ली, 24 नवंबर वित्तीय सेवा संस्थान ब्यूरो (एफएसआईबी) ने शनिवार को चेन्नई स्थित इंडियन बैंक के प्रबंध निदेशक के पद के लिए विनोद कुमार के नाम की सिफारिश की।
पंजाब नेशनल बैंक के कार्यकारी निदेशक के रूप में कार्यरत कुमार अगले महीने सेवानिवृत्त हो रहे एस एल जैन का स्थान लेंगे।
एफएसआईबी ने चयन प्रक्रिया के परिणाम की घोषणा करते हुए एक बयान में कहा कि ब्यूरो ने रविवार को 15 उम्मीदवारों का साक्षात्कार लिया।
इसमें आगे कहा गया, ''ब्यूरो विनोद कुमार के प्रदर्शन, उनके समग्र अनुभव और मौजूदा मापदंडों को ध्यान में रखते हुए इंडियन बैंक में एमडी और सीईओ पद के लिए उनके नाम की सिफारिश करता है।''
इससे पहले अप्रैल में ब्यूरो ने इस पद के लिए आशीष पांडेय का चयन किया था, लेकिन भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने उनके नाम पर कुछ आपत्ति जताई थी।
इसलिए, ब्यूरो ने पांडेय के स्थान पर एक नए व्यक्ति को चुनने के लिए एक नया साक्षात्कार आयोजित किया।
एफएसआईबी की सिफारिश पर अंतिम निर्णय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता वाली मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति करेगी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)