Paris Olympic 2024: प्रधानमंत्री मोदी से लेकर खेल जगत की दिग्गज हस्तियों ने दी मनु भाकर को बधाई
Photo Credit: X

Paris Olympic 2024:  राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेरिस ओलंपिक में महिला 10 मीटर एयर पिस्टल में कांस्य पदक जीतने वाली निशानेबाज मनु भाकर को बधाई देते हुए कहा कि यह और भी खास है क्योंकि वह निशानेबाजी में पदक जीतने वाली देश की पहली महिला है.

मनु भाकर ने रविवार को यहां महिला 10 मीटर एयर पिस्टल फाइनल में तीसरे स्थान पर रहते हुए कांस्य पदक के साथ पेरिस ओलंपिक में भारत के पदक का खाता खोला. वह इसके साथ ही ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला निशानेबाज बनीं. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि उनकी उपलब्धि कई खिलाड़ियों को प्रेरित करेगी.

उन्होंने कहा, ‘‘पेरिस ओलंपिक में 10 मीटर एयर पिस्टल निशानेबाजी स्पर्धा में कांस्य पदक से भारत का पदक तालिका में खाता खोलने के लिए मनु भाकर को हार्दिक बधाई. ’’ उन्होंने कहा, ‘‘वह निशानेबाजी प्रतियोगिता में ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला हैं. भारत को मनु भाकर पर गर्व है. उनकी उपलब्धि कई खिलाड़ियों और विशेषकर महिलाओं को प्रेरित करेगी. मैं कामना करती हूं कि वह भविष्य में उपलब्धियों की नई ऊंचाइयों को छूएं. ’’ मोदी ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘ ऐतिहासिक पदक.’’ उन्होंने लिखा, ‘‘ पेरिस ओलंपिक में भारत के लिए पहला पदक जीतने के लिए मनु भाकर को बधाई. कांस्य (पदक) के लिए बधाई.’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह सफलता इसलिए और भी खास है क्योंकि वह भारत के लिए निशानेबाजी में पदक जीतने वाली पहली महिला बन गई हैं. कमाल की उपलब्धि.’’ यह भी पढ़ें: IND vs SL 2nd T20I Live Score Update: श्रीलंका की टीम को लगा पहला बड़ा झटका, सलामी बल्लेबाज कुसल मेंडिस हुए आउट

यहाँ देखें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का पोस्ट: 

खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने लिखा, ‘‘गर्व का पल,मनु भाकर ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल में कांस्य पदक जीतकर पेरिस ओलंपिक में भारत का पहला पदक जीता. उन्होंने लिखा, ‘‘मनु को बधाई, आपने अपना कौशल और समर्पण दिखाया है. आप ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली महिला निशानेबाज बन गई हैं. ’’ भारत के एकमात्र निशानेबाजी स्वर्ण पदक विजेता अभिनव बिंद्रा ने कहा कि इस 22 साल की निशानेबाज के अथक समर्पण, कड़ी मेहनत और जुनून ने सचमुच रंग दिखाया. महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने कहा, ‘‘पदक तालिका में बेहतरीन और निशानेबाजी में बेहतरीन. पेरिस ओलंपिक में भारत के लिए पहला पदक जीतने पर मनु भाकर को बधाई.’’उन्होंने कहा, ‘‘तोक्यो में दिल टूटने के बाद आपने पेरिस 2024 में कांस्य पदक जीतने के लिए अपार शक्ति और दृढ़ संकल्प दिखाया और भारत को गौरवान्वित किया. ’’

बिंद्रा ने मनु भाकर को निशानेबाजी में भारत की पहली महिला पदक विजेता बनने के लिए शुभकामनाएं दीं. बिंद्रा ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘पेरिस 2024 में एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने के लिए मनु भाकर को हार्दिक बधाई. आपकी अथक लगन, कड़ी मेहनत और जुनून ने वाकई रंग दिखाया. ’’ उन्होंने लिखा, ‘‘आपके कौशल और दृढ़ संकल्प को देखना अविश्वसनीय है, आपने हर शॉट से भारत को गौरवान्वित किया. यह उपलब्धि आपकी दृढ़ता और दृढ़ संकल्प का प्रमाण है. चमकते रहो, मनु. ’’खेल प्रशासक नीता अंबानी ने इसे अविश्वसनीय पल करार करते हुए कहा, ‘‘हमारी सबसे कम उम्र की महिला निशानेबाज ने कांस्य पदक के साथ पेरिस 2024 ओलंपिक में भारत का खाता खोला. बधाई हो, मनु भाकर.

ओलंपिक में 10 मीटर एयर पिस्टल जीतने वाली पहली भारतीय महिला और ऐसा करने वाली हमारी सबसे कम उम्र की भारतीय निशानेबाज बनकर आपने इतिहास रच दिया. ’’ अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति की सदस्य अंबानी कहा, ‘‘मुझे विश्वास है कि आज आपकी सफलता भारत भर के युवा खिलाड़ियों को बड़े सपने देखने और अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए प्रेरित करेगी. भारतीय तिरंगे को ऊंचा रखें. ‘गो इंडिया गो’ हम सभी को गौरवान्वित करें. ’’ मनु के पिता रामकिशन ने कहा कि उनकी बेटी की कड़ी मेहनत रंग लाई. उन्होंने ‘पीटीआई वीडियो’ से कहा, ‘‘हम बहुत खुश हैं और हमारे सभी दोस्त हमें बधाई दे रहे हैं. उसकी कड़ी मेहनत रंग लाई और मनु ने आखिरकार यह कर दिखाया. ’’

मनु की मां सुमेधा ने कहा, ‘‘मैं उसका समर्थन करने के लिए आप सभी का शुक्रिया अदा करती हूं और मुझे उम्मीद है कि आप सभी उसे आशीर्वाद देते रहेंगे. ’’ हरियाणा के झज्जर में उसके घर पर जश्न में शामिल होने वालों में मनु के चाचा भी शामिल थे. मनु के चाचा प्रताप सिंह ने कहा, ‘‘मैं बहुत खुश हूं. मैंने उसे बहुत प्रेरित किया। मैंने उसे बड़ों का सम्मान करने और खुद पर विश्वास करने के लिए कहा. ओलंपिक में यह बहुत बड़ी उपलब्धि है. ’’ उनकी दादी दया कौर ने कहा, ‘‘मेरा आशीर्वाद उस पर है. ’’ मनु के चाचा बलजीत सिंह ने कहा, ‘‘हमें स्वर्ण पदक की उम्मीद थी, लेकिन हम फिर भी खुश हैं. वह पदक जीतने वाली सबसे कम उम्र की भारतीय महिला हैं. वह बहुत मेहनती है. हमें उम्मीद है कि बची स्पर्धाओं में भी वह स्वर्ण पदक जीतेगी. ’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)