Valentine's Day Gift: सदियों में चॉसर से चॉकलेट तक कैसे रहा वेलेंटाइन डे उपहार का सफर, जानें पूरी इतिहास
वैलेंटाइन डे 2023 (Photo Credits: File Image)

मेलबर्न, 13 फरवरी (द कन्वरसेशन) वैलेंटाइन डे के मौके पर कुछ जोड़े आपसी सनक में एक-दूसरे से लापरवाह हो जाते हैं, जिन्हें आधुनिक दुनिया में प्यार का पूंजीकरण निश्चित रूप से घिसा पिटा लग सकता है. लेकिन वेलेंटाइन डे के मौके पर उपहार देने का चलन बहुत पुराना है. सैकड़ों वर्षों से लोग इस दिन को मनाते आ रहे हैं और प्यार के इजहार के रूप में उपहार देते आ रहे हैं. इस संदर्भ में हम सबसे पहले 14वीं शताब्दी के कवि, सिविल सर्वेंट और जिज्ञासु यूरोपीय यात्री जेफ्री चौसर की बात करते हैं। 1380 के दशक की चॉसर की कविता, द पार्लियामेंट ऑफ फाउल्स, को 14 फरवरी को प्यार के दिन के रूप में पहला संदर्भ माना जाता है. यह भी पढ़ें: हैप्पी किस डे! इन प्यार भरी Shayaris, WhatsApp Wishes, GIF Greetings, Photo SMS के जरिए शेयर करें अपनी फीलिंग्स

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)