देश की खबरें | वृंदावन की एक पॉश कॉलोनी से बदमाशों ने आठ लाख रूपये के जेवर लूट लिये
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

मथुरा, दो जनवरी उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में वृन्दावन की एक पॉश कॉलोनी में शनिवार को दो बदमाशों ने दिनदहाड़े एक महिला को बंधक बनाकर आठ लाख रुपए से ज्यादा कीमत के जेवर एवं 50 हजार रुपए की नकदी लूट ली।

पुलिस के अनुसार ओमैक्स सिटी के टॉवर गोविंदा 2 ब्लॉक ‘आई’ के फ्लैट नंबर 101 में सीमा चावला दोपहर में अकेली थीं। उसी दौरान दो बदमाश उनके फ्लैट में घुस आए और उन्होंने तमंचे से महिला को डरा-धमकाकर अलमारी की चाबी ले ली, जब उन्होंने विरोध किया तो दोनों ने सिर पर तमंचे की बट मारकर महिला को घायल कर दिया और रस्सी से हाथपांव बांधकर मुंह पर टेप लगा दिया।उस वक्त महिला के पति सतीश चावला के बैंक गये थे।

पुलिस के अनुसार बदमाशों ने अलमारी से नकद जेवर, कीमती मोबाइल फोन और महिला द्वारा पहने हुए जेवर भी उतरवाकर लूट लिए और फिर वे रफूचक्कर हो गए। उसी बीच सतीश चावला आए तो उन्होंने अपने ब्लॉक से निकलकर दो युवकों को मोटर साइकिल से भागते देखा।

पुलिस ने बताया कि सतीश चावला के अनुसार बदमाश करीब आठ लाख से ज्यादा कीमत के जेवरात और 50 हजार की नकदी व अन्य सामान लूट ले गए।

घटना की जानकारी मिलने पर कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी घटनास्थल पहुंचे और उन्होंने घटना स्थल का मुआयना किया।

एसपी सिटी उदय शंकर सिंह ने बताया, दो बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया है। इन्हें पकड़ने के लिए तीन टीमें गठित की गई हैं। जल्द ही खुलासा किया जाएगा।

सं राजकुमार

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)