French Open: स्विट्जरलैंड के स्टेन वावरिंका ने एंडी मरे को हराया, स्टार खिलाड़ी के खिलाफ 23 मुकाबलों में 10वीं जीत
Stan Wawrinka, Andy Murray (Photo Credit: @rolandgarros)

स्विट्जरलैंड के वावरिंका ने मरे को पहले दौर के मुकाबले में 6-4, 6-4, 6-2 से हराया.

वावरिंका की मरे के खिलाफ 23 मुकाबलों में यह 10वीं जीत है. दोनों पहली बार 2005 में भिड़ेंगे थे.

वावरिंका ने मैच के बाद कहा, ‘‘निश्चित तौर पर यह भावनात्मक है. हम अंत (करियर के) के करीब पहुंच रहे हैं. हम एक-दूसरे का काफी सम्मान करते हैं.’’ यह भी पढ़ें: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग क्रूज़ पार्टी के लिए रवाना हुए एमएस धोनी, वीडियो हुआ वायरल

फ्रेंच ओपन में 1980 से वावरिंका सिर्फ तीसरे खिलाड़ी हैं जिन्होंने यहां 39 बरस या इससे अधिक उम्र में जीत दर्ज की है। मरे 37 साल के हैं और वर्ष 2000 से दो खिलाड़ियों की मिलाकर उम्र के मामले में यह मुकाबला दूसरे सबसे उम्रदराज खिलाड़ियों का मुकाबला रहा.

वावरिंका दूसरे दौर में दुनिया के 32वें नंबर के खिलाड़ी कैम नोरी और पावेल कोटोव के बीच होने वाले मैच के विजेता से भिड़ेंगे. रविवार को जीत दर्ज करने वाले ग्रैंडस्लैम चैंपियन खिलाड़ियों में कार्लोस अल्कारेज, नाओमी ओसाका, सोफिया केनिन और येलेना ओस्टापेंको शामिल रहे. फ्रेंच ओपन 2021 चैंपियन बारबरा क्रेसिकोवा को हालांकि विक्टोरिया गोलुबिक ने 7-6, 6-4 से हराया.

यहां खिताब जीतने के बाद 24वीं वरीय बारबरा को लगातार तीन बार पहले दौर में हार का सामना करना पड़ा है. अल्कारेज ने जेजे वोल्फ को 6-1, 6-2, 6-1 से शिकस्त दी. महिला एकल में ओसाका ने इटली की लूसिया ब्रोंजेटी को 6-1, 4-6, 7-5 से हराया जबकि 2019 में यहां सेमीफाइनल में पहुंचने वाली अमेरिका की अमांडा एनिसिमोवा ने रेबेका रामकोव को 7-6, 6-4 से शिकस्त दी.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)