जयपुर, तीन फरवरी राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बृहस्पतिवार को कहा कि स्वस्थ लोकतंत्र के लिए जरूरी है कि देश का मीडिया स्वतंत्र, निष्पक्ष, सशक्त और जागरूक हो।
उन्होंने कहा कि आज देश में मीडिया के दबाव में होने की बात हो रही है जो हमारे लिए चिंता का विषय होना चाहिए।
गहलोत बृहस्पतिवार को ‘हरिदेव जोशी पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय’ भवन के शिलान्यास कार्यक्रम को ऑनलाइन संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा, ‘‘लोकतंत्र में असहमति और आलोचना का महत्वपूर्ण स्थान है। इसे स्वीकार करना चाहिए। जनहित में मीडिया द्वारा की गई स्वस्थ आलोचना से सरकारों को आत्ममंथन करने तथा कार्यशैली में सुधार करने का मौका मिलता है।’’
राज्य के पहले पत्रकारिता विश्वविद्यालय के लिए सरकार ने अजमेर रोड स्थित दहमी कलां में करीब 1.24 लाख वर्गमीटर भूमि आवंटित की है और भवन निर्माण के लिए 328 करोड़ रूपए की योजना तैयार की है।
गहलोत ने कहा, ‘‘प्रदेश में पत्रकारिता के पेशे को और सशक्त बनाने के उद्देश्य से अपने पिछले कार्यकाल में मैंने हरिदेव जोशी पत्रकारिता विश्वविद्यालय तथा विधि के क्षेत्र में डॉक्टर भीमराव आंबेडकर विधि विश्वविद्यालय के स्थापना की पहल की थी। मुझे खुशी है कि आज पत्रकारिता विश्वविद्यालय के भवन का शिलान्यास होने से मेरा सपना साकार हो रहा है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘राज्य सरकार इस विश्वविद्यालय को राष्ट्रीय स्तर के अग्रणी शिक्षण संस्थान के रूप में विकसित करने में संसाधनों की कोई कमी नहीं छोड़ेगी।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)