देश की खबरें | दिल्ली से अगवा चार वर्षीय बच्ची उत्तर प्रदेश में मिली, अपहरणकर्ता गिरफ्तार

नयी दिल्ली, 11 सितंबर कुछ दिन पहले दिल्ली स्थित अपने घर से अगवा चार वर्षीय एक बच्ची को उत्तर प्रदेश में सकुशल बरामद करते हुए उसके अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

आरोपी की पहचान 39 वर्षीय सुनील के रूप में हुई है, जो पेशे से चालक है। पुलिस ने कहा कि उसे उत्तर प्रदेश के बागपत जिला स्थित उसके गांव से गिरफ्तार किया गया।

सुनील ने नौ सितंबर को बाहरी दिल्ली के राज पार्क इलाके में एक इमारत की दूसरी मंजिल पर स्थित घर से बच्ची का कथित तौर पर अपहरण कर लिया था।

पूछताछ के दौरान उसने पुलिस को बताया कि वर्ष 2006 में उसकी शादी हुई थी और उसकी पत्नी ने एक लड़के को जन्म दिया था, लेकिन तीन दिन के भीतर ही बच्चे की मौत हो गई थी।

आरोपी ने बताया कि कई वर्षों के बाद उन्हें जुड़वां बच्चे हुए-एक लड़की और एक लड़का, लेकिन कुछ ही दिनों में लड़के की मौत हो गई।

वर्ष 2016 में उसका तलाक हो गया और उसकी बेटी अपनी मां के साथ रहती है। पुलिस के मुताबिक, सुनील एक बच्चा चाहता था और इसी वजह से उसने लड़की का अपहरण कर लिया।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘नौ सितंबर को जब सुनील काम से लौट रहा था तो उसने बच्ची को खेलते हुए देखा ... और उसका अपहरण कर लिया। फिर, वह उसे अपने पैतृक गांव बागपत ले गया।’’

अधिकारी के मुताबिक, सुनील को पकड़े जाने का डर था, इसलिए उसने रात को बच्ची को अपने घर के अंदर बंद कर दिया। उन्होंने कहा कि बाद में उसने डरकर बच्ची को दाहा गांव में छोड़ दिया, लेकिन पुलिस की कई टीमों के प्रयास से बच्ची को सुरक्षित बचा लिया गया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)