देश की खबरें | कठुआ मुठभेड़ में शहीद हुए चार पुलिसकर्मियों का पूरे सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया

जम्मू, 29 मार्च जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए चार पुलिसकर्मियों का अंतिम संस्कार उनके पैतृक स्थानों पर पूरे सम्मान के साथ किया गया।

अंतिम संस्कार में शामिल अधिकारियों ने क्षेत्र से आतंकवाद को जड़ से उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया।

जम्मू के अखनूर सेक्टर के मट्टू-खौर निवासी हेड कांस्टेबल जगबीर सिंह और तीन कांस्टेबल-रियासी के चंबा-पंथल के रहने वाले तारिक अहमद, काना चक के बलविंदर सिंह चिब और कठुआ के जसवंत सिंह बृहस्पतिवार को सफियान वन क्षेत्र में दो दिन तक चली मुठभेड़ के दौरान शहीद हो गये थे।

मुठभेड़ में दो पाकिस्तानी आतंकवादी भी मारे गए थे।

अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ स्थल से तीन पुलिसकर्मियों के शव शुक्रवार शाम बरामद किए गए थे जबकि जगबीर सिंह का शव शनिवार सुबह मिला।

अधिकारियों के मुताबिक हजारों लोग इन पुलिसकर्मियों के अंतिम संस्कार में शामिल हुए और उनकी बहादुरी की प्रशंसा में नारे लगाए। उन्होंने बताया कि अंतिम संस्कार के दौरान पाकिस्तान विरोधी नारे भी लगाए गए।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं सांसद जुगल किशोर शर्मा और जम्मू-कश्मीर भाजपा के पूर्व अध्यक्ष रवींद्र रैना कांस्टेबल अहमद के अंतिम संस्कार में शामिल हुए। अहमद के परिवार में उनकी पत्नी, चार वर्षीय बेटी और बुजुर्ग माता-पिता हैं।

पुलिस उप महानिरीक्षक (उधमपुर-रियासी रेंज) रईस मोहम्मद भट नमाज-ए-जनाजा में शामिल हुए और अहमद की कब्र पर फूल चढ़ाए।

भट ने ‘पीटीआई-’ से कहा, “बलिदान की यह गाथा बहुत लंबे समय से चली आ रही है। आतंकवाद के खिलाफ इस लड़ाई में हमने कई हीरे खो दिए हैं और हमें उनके बलिदान पर गर्व है।”

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)