देश की खबरें | पंजाब के लुधियाना में एक ही परिवार के चार लोगों घर में मृत मिले
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

लुधियाना, 24 नवंबर पंजाब के लुधियाना के मयूर विहार कॉलोनी में एक परिवार के चार लोग अपने घर में मृत पाये गये हैं। पुलिस ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि मकान मालिक एवं प्रॉपर्टी डीलर राजीव सूद घर में नहीं मिले हैं ।

यह भी पढ़े | Cyclone Nivar Live Tracker Map on Windy: जानिए कहां तक पहुंचा हैं चक्रवाती तूफान ‘निवार’.

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त समीर वर्मा ने बताया कि हत्या के लिये तेज धारदार हथियार का इस्तेमाल किया गया है। उन्होंने बताया कि मरने वाले की पहचान सूद की पत्नी सुनीता, बेटा आशीष, बहू गरिमा एवं 13 साल के पोते के रूप में पहचान की गयी है ।

उन्होंने बताया कि यह मामला तब प्रकाश में आया जब गरिमा के पिता उससे मिलने पहुंचे। जब किसी ने दरवाजा नहीं खोला तो उन्होंने पड़ोसियों और पुलिस को सूचित किया ।

यह भी पढ़े | Cyclone Nivar: पूरे पुडुचेरी में साइक्लोन निवार के मद्देनजर धारा 144 लागू, सभी दुकानें और संस्थान रहेंगे बंद.

पुलिस ने इस घटना के पीछे पारिवारिक विवाद की संभावना से इंकार नहीं किया है । उन्होंने बताया कि पुलिस को सूद की कार भी मिली है । यह पास के साउथ सिटी इलाके में एक स्थान पर खड़ी थी । वाहन जला हुआ मिला था हालांकि, इसमें कोई नहीं था ।

उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेजा जायेगा । इस सिलसिले में एक मामला दर्ज कर लिया गया है और इसकी जांच की जा रही है ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)