देश की खबरें | मप्र में बस पलटने से सड़क किनारे खड़े चार लोगों की मौत, 14 घायल
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

जबलपुर, 24 दिसंबर मध्य प्रदेश में जबलपुर जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर पाटन थानांतर्गत बगदरी मोड़ पर बृहस्पतिवार को एक बस पलटने से सड़क किनारे खड़े चार लोगों की मौत हो गई और 14 अन्य घायल हो गये।

पाटन पुलिस थाना प्रभारी आसिफ इकबाल ने बताया कि यह बस एक मोड़ पर पलटी और इस हादसे में सड़क किनारे खड़े चार लोगों की मौत हो गई और कुछ अन्य घायल हुए हैं।

उन्होंने कहा कि इनके अलावा, बस में सवार कुछ लोग भी घायल हुए हैं। हादसे में कुल 14 लोग घायल हुए हैं।

इकबाल ने बताया कि सड़क किनारे खड़े जो लोग इस बस की चपेट में आये, वे इस बस के पलटने से कुछ ही देर पहले वहां पर दुर्घटनाग्रस्त हुए एक जीप के घायल सवारियों की मदद कर रहे थे या वहां पर इस हादसे को देख रहे थे।

उन्होंने कहा कि बस में बाराती सवार थे और जब यह हादसा हुआ, उस वक्त वे इंदौर से अपने घर शाहपुरा लौट रहे थे।

जबलपुर के पुलिस अधीक्षक एस बहुगुणा ने घटनास्थल से लौटने के बाद बताया कि ऐसी दुर्घटना की वहां पर पुरावृत्ति न हो, इसके लिए वह संबंधित विभाग को पत्र लिखने जा रहे हैं कि इस मोड़ को चौड़ा करें।

उन्होंने कहा कि मृतकों की पहचान फूलरानी पटेल (62) एवं रूपलाल विश्वकर्मा (30) के रूप में की गई है, जबकि दो अन्य व्यक्तियों की पहचान अब तक नहीं हो पायी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)