बदायूँ / फिरोजाबाद (उप्र), 16 अक्टूबर : उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में मूर्ति विसर्जन के दौरान अलग-अलग घटनाओं में बदायूं में चार लोग और फिरोजाबाद जिले में तीन बालक नदी में डूब गए. इन लोगों की तलाश के लिए बचाव अभियान चलाया जा रहा है. बदायूं के कोतवाली उझानी क्षेत्र स्थित कछला गंगा घाट पर शुक्रवार को मूर्ति विसर्जन के लिए आए छह लोग गंगा भागीरथी नदी में डूब गए. इनमें से दो को तो बचा लिया गया लेकिन चार लोगों का पता नहीं चल सका है. लापता लोगों को ढूंढने के लिए पुलिस द्वारा बचाव अभियान चलाया जा रहा है.
बदायूं के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार शाम मूर्ति विसर्जन हेतु आए लोगों में से छह लोग गंगा की तेज धारा में बह गए जिनमे से दो लोगों को बचा लिया गया किंतु चार लोगों का पता नहीं चल सका. उन्होंने बताया कि आज सुबह पुनः अभियान चलाया गया है. फिरोजाबाद से मिली खबर के अनुसार शुक्रवार शाम दुर्गा की मूर्ति के विसर्जन के लिए गए तीन बालक यमुना नदी में डूब गए. शुक्रवार देर शाम तक उनकी खोजबीन के बाद शनिवार सुबह गोताखोरों व मोटर बोट के जरिए उनकी पुनः तलाश शुरू हुई. इसमें 12 वर्षीय गोपाल राठौर का शव बरामद हो गया, दो की तलाश जारी है. यह भी पढ़ें : BSF के अधिकारों को लेकर गरमाई राजनीति, पंजाब के डिप्टी सीएम बोले- राज्य में ‘अदृश्य इमरजेंसी’ जैसे हालात
उप जिलाधिकारी सदर राजेश कुमार वर्मा ने बताया थाना लाइनपार क्षेत्र रामनगर निवासी 12 वर्षीय गोपाल राठौर, 11 वर्षीय नीरज बघेल एवं 16 वर्षीय विशाल मूर्ति विसर्जन को गए लोगों के साथ यमुना घाट पर गए थे. मूर्ति विसर्जन के बाद तीनों किशोर नदी में नहाने उतर गए और बह गए. गोपाल राठौर का शव बरामद हो गया है जिसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
बदायूँ / फिरोजाबाद (उप्र), 16 अक्टूबर : उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में मूर्ति विसर्जन के दौरान अलग-अलग घटनाओं में बदायूं में चार लोग और फिरोजाबाद जिले में तीन बालक नदी में डूब गए. इन लोगों की तलाश के लिए बचाव अभियान चलाया जा रहा है. बदायूं के कोतवाली उझानी क्षेत्र स्थित कछला गंगा घाट पर शुक्रवार को मूर्ति विसर्जन के लिए आए छह लोग गंगा भागीरथी नदी में डूब गए. इनमें से दो को तो बचा लिया गया लेकिन चार लोगों का पता नहीं चल सका है. लापता लोगों को ढूंढने के लिए पुलिस द्वारा बचाव अभियान चलाया जा रहा है.
बदायूं के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार शाम मूर्ति विसर्जन हेतु आए लोगों में से छह लोग गंगा की तेज धारा में बह गए जिनमे से दो लोगों को बचा लिया गया किंतु चार लोगों का पता नहीं चल सका. उन्होंने बताया कि आज सुबह पुनः अभियान चलाया गया है. फिरोजाबाद से मिली खबर के अनुसार शुक्रवार शाम दुर्गा की मूर्ति के विसर्जन के लिए गए तीन बालक यमुना नदी में डूब गए. शुक्रवार देर शाम तक उनकी खोजबीन के बाद शनिवार सुबह गोताखोरों व मोटर बोट के जरिए उनकी पुनः तलाश शुरू हुई. इसमें 12 वर्षीय गोपाल राठौर का शव बरामद हो गया, दो की तलाश जारी है. यह भी पढ़ें : BSF के अधिकारों को लेकर गरमाई राजनीति, पंजाब के डिप्टी सीएम बोले- राज्य में ‘अदृश्य इमरजेंसी’ जैसे हालात
उप जिलाधिकारी सदर राजेश कुमार वर्मा ने बताया थाना लाइनपार क्षेत्र रामनगर निवासी 12 वर्षीय गोपाल राठौर, 11 वर्षीय नीरज बघेल एवं 16 वर्षीय विशाल मूर्ति विसर्जन को गए लोगों के साथ यमुना घाट पर गए थे. मूर्ति विसर्जन के बाद तीनों किशोर नदी में नहाने उतर गए और बह गए. गोपाल राठौर का शव बरामद हो गया है जिसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.