देश की खबरें | रायगढ़ में सड़क हादसे में चार लोगों की मौत, तीन अन्य घायल

मुंबई, तीन जनवरी महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में मुंबई-गोवा राजमार्ग पर एक ‘टोइंग वैन’ (क्षतिग्रस्त या खराब कारों को खींचने में इस्तेमाल होने वाले वाहन) ने शुक्रवार तड़के एक एसयूवी को टक्कर मार दी, जिससे उसमें सवार चार लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि ‘टोइंग वैन’ का चालक कथित तौर पर शराब के नशे में वाहन चला रहा था और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

उन्होंने कहा, “एसयूवी (स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल) में सवार आठ लोग लोनेर जा रहे थे। पेट्रोल खत्म होने पर चालक ने महाड में एसयूवी रोक दी। तभी तेज रफ्तार से आ रही ‘टोइंग वैन’ ने एसयूवी को टक्कर मार दी, जिससे उसमें सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में से एक की हालत गंभीर है, जबकि दो अन्य खतरे से बाहर हैं।”

अधिकारी के मुताबिक, “मृतकों की पहचान प्रसाद नाटेकर, समीर मिंडे, सूर्यकांत मोरे और साहिल शेलार के रूप में की गई है। इन सभी की उम्र 25 से 30 साल के बीच थी और वे महाड के रहने वाले थे।”

उन्होंने बताया कि ‘टोइंग वैन’ के चालक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) और मोटर वाहन अधिनियम के विभिन्न प्रावधानों के तहत लापरवाही से मौत का कारण बनने और अन्य अपराधों में मामला दर्ज किया गया है।

अधिकारी के अनुसार, ‘टोइंग वैन’ का चालक शराब के नशे में वाहन चला रहा था, इसकी पुष्टि के लिए उसके खून के नमूने जांच के वास्ते भेजे गए हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)