देश की खबरें | झारखंड में कोयला खदान का एक हिस्सा ढहने से चार लोगों की मौत

रामगढ़, पांच जुलाई झारखंड के रामगढ़ जिले में बंद पड़ी कोयला खदान में शनिवार को अवैध खनन के दौरान एक हिस्सा ढह जाने से चार लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक, यह घटना जिले के कुजू चौकी के कर्मा इलाके में शनिवार तड़के घटी।

रामगढ़ के अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) परमेश्वर प्रसाद ने कहा, ‘‘दुर्घटना स्थल से चार शव बरामद कर लिये गए हैं...।’’

उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान मोहम्मद इम्तियाज, रामेश्वर मांझी, वकील करमाली और निर्मल मुंडा के रूप में हुई है। ये सभी लोग आस-पास के गांवों के रहने वाले थे।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मलबा हटाने के बाद राहत एवं बचाव अभियान रोक दिया गया है।

प्रसाद ने बताया, ‘‘मलबा हटा दिया गया है, इसलिए अंदर किसी व्यक्ति के फंसे होने की कोई संभावना नहीं है।’’

पुलिस अधीक्षक (एसपी) अजय कुमार ने बताया कि यह घटना सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड की एक बंद पड़ी कोयला खदान में हुई।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)