![गोवा: कलंगुट पुलिस ने कंदोलिम में की छापेमारी, 15785 रूपए , 32 फ़ोन और 2 लैपटॉप जब्त, 4 गिरफ्तार गोवा: कलंगुट पुलिस ने कंदोलिम में की छापेमारी, 15785 रूपए , 32 फ़ोन और 2 लैपटॉप जब्त, 4 गिरफ्तार](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2020/07/ARREST-380x214.jpg)
पणजी, 13 अक्टूबर: आईपीएल (IPL 2020) टूर्नामेंट के एक मैच पर कथित रूप से सट्टेबाजी करा रहे एक गिरोह के चार लोगों को उत्तर गोवा जिले के एक होटल से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी. पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि सोमवार की रात कंडोलिम गांव में स्थित एक होटल में पुलिस ने छापा मारा, जहां आरोपी कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) एवं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (Royal Challengers Bangalor) के बीच जारी मैच पर सट्टा लगवा रहे थे.
प्रवक्ता ने बताया कि आरोपियों की पहचान ए. नागराजू (42), आई. वेंकट गणेश (20), पी. किशोर कुमार (41) एवं आर. सूर्यनारायण राजू (39) के रूप में की गई है. सभी आरोपी आंध्र प्रदेश के रहने वाले हैं.
Goa: Calangute Police conducted a raid at a hotel in Candolim and apprehended four persons for IPL cricket betting on October 12. Rs 15,785 cash, 32 mobile phones & 2 laptops have been seized from the location.
— ANI (@ANI) October 13, 2020
उन्होंने बताया कि पुलिस ने उनके पास से 15,785 रुपये नकद, 32 मोबाइल फोन, एक मोबाइल फोन कांफ्रेंस बॉक्स और दो लैपटॉप बरामद किए गए हैं. प्रवक्ता ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.