नोएडा (उप्र), 10 जून : हाथरस जिले (Hathras District) में पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद चार लोगों को मवेशियों के वध के आरोप में बुधवार को गिरफ्तार किया गया. अधिकारियों ने बताया कि इनमें से दो आरोपी मुठभेड़ के दौरान घायल हो गए.
हाथरस के पुलिस अधीक्षक (एसपी) विनीत जायसवाल ने बताया कि चांदपा पुलिस थाना क्षेत्र में तड़के मुठभेड़ शुरू हो गई. इस क्षेत्र में मवेशियों के अवशेष मिले थे. उन्होंने बताया कि मुठभेड़ के दौरान दो आरोपी घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि दो अन्य को गिरफ्तार कर लिया गया. यह भी पढ़ें : Jharkhand: झूठी शान के लिए नाबालिग लड़की की हत्या की, पिता गिरफ्तार
आरोपी मवेशियों का वध करने की योजना को अंजाम देने के लिए घूम रहे थे. अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने उनके पास से दो अवैध आग्नेयास्त्र, दो छूरी और कसाई द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले तीन चाकू जब्त किए.