IPL 2022: महाराष्ट्र में आईपीएल मैच पर सट्टा लगाने के आरोप में चार लोग गिरफ्तार
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) के बुलढाणा (Buldhana) जिले के खामगांव से इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के एक मैच में कथित तौर पर सट्टा लगाने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. गिरफ्तार किए गए आरोपी पंजाब किंग्स (PBKS) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच हो रहे मैच पर सट्टा लगा रहे थे. IPL 2022, CSK vs PBKS: सीएसके की लगातार तीसरी हार, पंजाब किंग्स ने दर्ज की धमाकेदार जीत

पुलिस के विशेष दस्ते ने रविवार को की गई छापेमारी के दौरान आरोपियों के पास से 12 मोबाइल फोन, एक लैपटॉप और 82,000 रुपये से अधिक कीमत की अन्य सामग्री जब्त की है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान राजेश्वर जोशी (48), मुदस्सर राशिद (42), शशिकांत शर्मा (58) और गजेंद्र शर्मा (30) के रूप में की गयी है. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)