नयी दिल्ली, 26 सितंबर उत्तर-पश्चिम दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में एक समूह द्वारा प्रतिद्वंद्वी समूह पर अपना प्रभुत्व दिखाने के लिए 17 वर्षीय एक लड़के को अपने जूते चाटने के लिए मजबूर करने और उसके यौन उत्पीड़न के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान हरीश भाटिया (38), पंकज उर्फ माया (37), अभिषेक उर्फ अमन (25) और आर्यन उर्फ मन्नू (22) के रूप में हुई है। अपराध शाखा की एक टीम ने उन्हें बुधवार को उत्तर प्रदेश के वृंदावन से गिरफ्तार किया।
पुलिस उपायुक्त (अपराध) सतीश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में से तीन पर पहले भी आपराधिक मामले दर्ज हैं।
पुलिस के अनुसार चार सितंबर को जहांगीरपुरी में आरोपियों ने पीड़ित को घसीटा, उसे पैरों से कुचला और हथियार का भय दिखाकर उसे जूते चाटने के लिए मजबूर किया।
कुमार ने बताया कि आरोपियों ने पीड़ित को अपमानित करने के लिए उसका यौन उत्पीड़न कर मोबाइल फोन से वीडियो बनाया और प्रतिद्वंद्वी समूह पर अपना प्रभुत्व दिखाने के लिए उस वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड किया।
पुलिस ने जहांगीरपुरी थाने में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया और आरोपियों को पकड़ने के लिए अपराध शाखा सहित कई टीम तैनात किए गए।
पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान सभी आरोपियों ने खुलासा किया कि उनके और एक अन्य समूह के बीच प्रतिद्वंद्विता है। आरोपियों के अनुसार इस प्रतिद्वंद्विता के कारण हत्या के प्रयास और हमलों के कई मामले दर्ज किये गये हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)












QuickLY