देश की खबरें | सिक्किम में कोविड-19 के चार नए मामले, कुल संख्या 83

गंगटोक, 24 जून सिक्किम में चार और व्यक्तियों की जांच में कोविड-19 की पुष्टि हुई जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 83 हो गई।

एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

यह भी पढ़े | दिल्ली में मौसम ने बदला मिजाज, कुछ हिस्सों में हो रही है बारिश: 24 जून 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

स्वास्थ्य विभाग के महानिदेशक और सचिव डॉ पेमा टी भूटिया ने कहा कि दक्षिण जिले के चार व्यक्तियों की जांच में मंगलवार रात को कोरोना वायरस की पुष्टि हुई।

उन्होंने बताया कि संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाया जा रहा है।

यह भी पढ़े | गौतमबुद्ध नगर में कोरोना वायरस पर लगाम कसने के लिए एंटीजन किट से जांच शुरू की जाएगी: जिलाधिकारी.

उन्होंने कहा कि सिक्किम में अभी कोविड-19 के 54 मरीजों का इलाज चल रहा है और अब तक 29 मरीज ठीक हो चुके हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)