देश की खबरें | अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के चार नये मामले; संक्रमितों की संख्या 95 पहुंची
जियो

ईटानगर, 16 जून अरुणाचल प्रदेश में चार और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया, जिससे राज्य में कुल मामलों की संख्या 95 तक पहुंच गई। स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि चार नए मामलों में से दो राज्य में सबसे ज्यादा प्रभावित चांगलांग जिले से आए हैं और एक-एक मामला तिरप और पश्चिम कामेंग से आया है।

यह भी पढ़े | कोविड-19 के राजस्थान में 235 नए मरीज पाए गए, 7 की मौत: 16 जून 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

सभी नए मामले पृथक-वास केंद्रों से सामने आए हैं, जो देश के अन्य हिस्सों से लौटे प्रवासियों के लिए स्थापित किए गए हैं।

उनमें से एक, तिरप का निवासी है, जो सीमा सड़क सुरक्षा बल का जवान है जो हाल ही में असम से लौटे हैं, जबकि पश्चिम कामेंग में सेना का एक और जवान संक्रमित पाया गया है, जो बिहार से आए हैं।

यह भी पढ़े | भारत-चीन हिंसक झड़प: राहुल गांधी ने शहीद जवानों के प्रति व्यक्त की संवेदना, कहा- मुश्किल समय में हम साथ खड़े हैं.

चांगलांग के दो मरीज नोएडा से लौटे हैं।

अरुणाचल में वर्तमान में कोविड-19 के 88 मरीजों का उपचार चल रहा है। अब तक इसके सात मरीजों को ठीक होने के बाद छुट्टी दी जा चुकी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)