अधिकारियों ने बताया कि सभी चारों मरीज अन्य गंभीर बीमारियों से भी गस्त थे और इनमें से तीन को शुक्रवार को ही गंभीर हालत में राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय(जीएमसी) अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
उन्होंने बताया कि किश्तवाड़ की रहने वाली 60 वर्षीय महिला का गत कई दिनों से जीएमसी अस्पताल में इलाज चल रहा था। अधिकारियों ने बताया कि किश्तवाड़ जिले में कोविड-19 से यह पहली मौत है।
उन्होंने बताया कि जिन तीन पुरुषों की कोविड-19 से मौत हुई है उनमें पुंछ के 45 वर्षीय व्यक्ति, जम्मू के मारह गांव के 70 वर्षीय बुजुर्ग और सांबा जिले के 70 वर्षीय बुजुर्ग शामिल हैं।
उल्लेखनीय है कि अबतक जम्मू में 6,994 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई जिनमें से 5,493 लोग ठीक हो चुके हैं।
यह भी पढ़े | Coronavirus in Delhi: राजधानी दिल्ली में आज COVID-19 के 1,412 नए मामले आए सामने, 14 की मौत, 1,230 हुए रिकवर.
अधिकारियों ने बताया कि जम्मू-संभाग में 1,456 मरीज उपचाराधीन हैं।
उन्होंने बताया कि जम्मू जिले में अबतक सबसे अधिक 30 लोगों की मौत कोविड-19 की वजह से हुई है। इसके अलावा पुंछ और राजौरी में तीन-तीन, उधमपुर, डोडा और सांबा में दो-दो और रामबन, किश्तवाड़ और कठुआ में एक-एक मरीज की मौत कोरोना वायरस के कारण हुई है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)