रांची, 17 जुलाई झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के संक्रमण से जमशेदपुर, हजारीबाग, गोड्डा और रामगढ़ में एक-एक और व्यक्ति की मौत हो गयी जिन्हें मिलाकर राज्य में इस वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 46 हो गयी है। इसी अवधि में कोरोना संक्रमण के 313 नये मामले सामने आये हैं जिन्हें मिलाकर राज्य में कोविड-19 महामारी के संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 5096 हो गयी।
स्वास्थ्य विभाग की आज देर रात्रि जारी रिपोर्ट के अनुसार, राज्य में जमशेदपुर, गोड्डा, रामगढ़ एवं हजारीबाग में एक-एक और कोरोना संक्रमितों की मौत हो गयी जिसे मिलाकर राज्य में इस वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 46 तक पहुंच गयी है।
यह भी पढ़े | लालू यादव का नीतीश कुमार पर हमला, सुशील मोदी ने किया पलटवार.
इसके अलावा राज्य में कोरोना संक्रमण के पिछले 24 घंटों में 313नये मामले दर्ज किये गये हैं जिन्हें मिलाकर अब राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 5096 हो गयी है।
राज्य के 5,096 मरीजों में से 2,577 अब तक ठीक होकर अपने घरों को लौट
चुके हैं। इसके अलावा 2473 अन्य संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है जबकि 46 अन्य की मौत हो चुकी है।
पिछले 24 घंटों में प्रयोगशालाओं में कुल जांच 5137 नमूनों की हुई जिनमें 313 संक्रमित पाये गये।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)