चंडीगढ़, एक जुलाई हरियाणा में बुधवार को कोरोना वायरस से चार और लोगों की मौत हो गई और 393 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 14,941 पहुंच गई है।
स्वास्थ्य विभाग के एक बुलेटिन के अनुसार फरीदाबाद में तीन लोगों की मौत हुई जबकि गुड़गांव में एक मरीज की मौत हुई।
यह भी पढ़े | दिल्ली में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 90 हजार के करीब पहुंचा, 24 घंटे में 2,442 नए केस.
बुलेटिन के अनुसार राज्य में इस महामारी से अब तक 240 लोगों की मौत हो चुकी है।
इसके अनुसार गुड़गांव और फरीदाबाद में क्रमश: मृतकों की संख्या 92 और 80 है। इन दोनों जिलों में संक्रमितों की संख्या 9,300 से अधिक है।
बुलेटिन के अनुसार बुधवार को फरीदाबाद से कोरोना वायरस के सबसे अधिक 165 मामले सामने आये। इसके बाद गुड़गांव में 116, भिवानी में 26 और रोहतक में 22 मामले सामने आये है।
इसके अनुसार राज्य में इस समय 4,202 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि 10,499 लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)