भुवनेश्वर, सात जून: ओडिशा के जाजपुर रोड रेलवे स्टेशन पर बुधवार को एक मालगाड़ी से कटकर कम से कम छह मजदूरों की मौत हो गई और 2 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. मजदूरों ने भारी बारिश से बचने के लिए खड़ी हुई मालगाड़ी के नीचे शरण ली थी कि तभी अचानक बिना इंजन के मालगाड़ी चल पड़ी और मजदूरों को उसके नीचे से निकलने का मौका नहीं मिला.
रेलवे के एक प्रवक्ता ने कहा, “अचानक आंधी चली. मजदूर बगल की रेल लाइन पर काम कर रहे थे जहां एक मालगाड़ी खड़ी थी. उन्होंने इसके नीचे शरण ली, लेकिन दुर्भाग्य से मालगाड़ी जिसमें इंजन नहीं लगा था वह चलने लगी जिससे दुर्घटना हुई.” Coromandel Express Video: कोरोमंडल एक्सप्रेस ने फिर पकड़ी रफ्तार, हादसे के बाद पहली बार पहुंची बालासोर स्टेशन
CM Naveen Patnaik has expressed deep grief over the death of six labourers engaged in Railway work at Jajpur road station this afternoon and has announced ex-gratia of 5 lakh rupees from the CM's relief fund for the next of kin of the deceased. CM ordered to provide proper…
— ANI (@ANI) June 7, 2023
उन्होंने कहा, “इस दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए.” जाजपुर के स्थानीय लोगों ने हालांकि दावा किया कि दो और घायलों ने भी दम तोड़ दिया. यह घटना ओडिशा के बालासोर जिले में भीषण रेल हादसे के पांच दिन बाद हुई, जिसमें 288 लोगों की मौत हो गई थी.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)