देश की खबरें | बांसवाड़ा में दो सड़क हादसों में बाइक सवार चार युवकों की मौत

जयपुर, छह नवंबर राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के करारवाडी थाना क्षेत्र में रविवार को दो अलग-अलग सड़क हादसों में बाइक सवार चार युवकों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग घायल हो गए।

थानाधिकारी कालूलाल मीणा ने बताया कि रूप जी खूंटा गांव के पास रविवार तड़के दो बाइक की आमने-सामने की भिडंत में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। वहीं, एक महिला को कोई चोट नहीं आई।

मीणा के मुताबिक, इस हादसे में एक बाइक पर चार लोग, जबकि दूसरी बाइक पर तीन लोग सवार थे।

उन्होंने बताया कि रूप जी खूंटा गांव से करीब 200 मीटर की दूरी पर एक अन्य सड़क हादसे में दो दोपहिया वाहनों की भिडंत में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया।

मीणा के अनुसार, दोनों हादसों में घायल लोगों को बांसवाड़ा के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

उन्होंने बताया कि हादसे में मारे गए लोगों की पहचान जोहन (20), विजय (17), नरभेश (22) और प्रभु लाल (22) के रूप में की गई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)