Agra: ताजमहल परिसर में भगवा झंडा लहराने के आरोप में चार गिरफ्तार- वीडियो वायरल
ताजमहल के प्रांगण में सोमवार को भगवा झंडा लहराने के आरोप में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है.
आगरा: ताजमहल (Taj Mahal) के प्रांगण में सोमवार को भगवा झंडा लहराने के आरोप में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है. थाना ताजगंज के पुलिस निरीक्षक उमेशचंद्र त्रिपाठी ने बताया कि सोमवार को ताजमहल परिसर में एक कथित हिंदूवादी संगठन के चार सदस्यों ने भगवा झंडा लहराया. घटना के बाद वहां सुरक्षा में तैनात अर्द्धसैनिक बल सीआईएसएफ के कर्मियों ने चारों को पकड़ लिया और उन्हें स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया.
सोमवार को ताजमहल में भगवा ध्वज फहराने के वीडियो वायरल सोशल मीडिया पर वायरल हुए. इनमें ताजमहल परिसर में लगे बेंच पर बैठे और उसके आसपास खड़े कई युवक भगवा ध्वज फहराते नजर आ रहे हैं. घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं.
देखें वीडियो:
वीडियो वायरल होने के बाद सुरक्षाकर्मियों को इसकी जानकारी हुई. जिसके बाद भगवा ध्वज फहराने वाले युवकों को थाना ताजगंज ले जाया गया. इस घटना से ताजमहल की सुरक्षा के दावों पर सवाल खड़े हो रहे हैं. मामले में पुलिस ने हिंदू जागरण मंच के गौरव ठाकुर सहित चारों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस इस संबंध में आगे की कार्रवाई कर रही है.
(इनपुट भाषा)