देश की खबरें | द्वारका में नकदी एकत्रित करने वाले कर्मचारी पर चाकू से हमला करने के आरोप में चार गिरफ्तार

नयी दिल्ली, 15 मार्च राष्ट्रीय राजधानी के द्वारका इलाके में एक डिलीवरी कंपनी के नकदी एकत्रित करने वाले कर्मचारी पर लूटपाट के प्रयास में चाकू से हमला करने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि आरोपियों की पहचान भागीरथ (22), सुमित (22), विवेक मेहरा (21) और विक्की वर्मा (24) के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया कि आरोपियों ने सोशल मीडिया रीलों से प्रभावित होकर अपराध को अंजाम दिया है।

पुलिस उपायुक्त (द्वारका) अंकित सिंह ने कहा, "पीड़ित अभिमन्यु कुमार आठ मार्च को अपने कार्यालय जा रहा थे, उस दौरान ही मोटरसाइकिल सवार दो हमलावरों ने उसे एक सुनसान जगह पर रोक लिया। जब उसने लूट के प्रयास का विरोध किया, तो आरोपियों में से एक ने चाकू निकाला और घटनास्थल से भागने से पहले उनकी गर्दन और पेट पर कई बार वार किया।"

पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) ने बताया कि पीसीआर वैन ने अभिमन्यु को इंदिरा गांधी अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज किया गया। उसके बयान के आधार पर द्वारका उत्तर थाने में मामला दर्ज किया गया और आरोपी को पकड़ने के लिए एक टीम गठित की गई।

डीसीपी ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस ने आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया और कुछ संदिग्धों की पहचान की। उनके सोशल मीडिया अकाउंट्स और तकनीकी निगरानी की जांच से उन्हें पकड़ने में मदद मिली।

उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे सोशल मीडिया रीलों से प्रेरित थे और उन्होंने लूट के लिए नकदी एकत्रित करने वाले कर्मचारी को निशाना बनाया।

डीसीपी ने बताया कि उनकी गिरफ्तारी के बाद, पुलिस ने उनके द्वारा इस्तेमाल की गईं दो मोटरसाइकिलें,वारदात के लिए इस्तेमाल किया गया चाकू और आरोपियों के खून से सने कपड़े बरामद किए।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)