मशहूर ब्रांड की फर्जी वेबसाइट के जरिए लोगों से ठगी करने के चार आरोपी गिरफ्तार
जेल-गिरफ्तार/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: File Photo)

नयी दिल्ली, 5 सितंबर: कई नामी ब्रांड की फर्जी वेबसाइट चलाने और फ्रेंचाइजी व डीलरशिप दिलाने के नाम पर कारोबारियों को ठगने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी.पुलिस ने कहा कि आरोपी विनय विक्रम सिंह (37), विकास मिस्त्री (24), विनोद कुमार (27) और संतोष कुमार (32) को दिल्ली, बिहार, हरियाणा और पंजाब में छापेमारी के दौरान गिरफ्तार किया गया. यह भी पढ़े: Maharashtra Shocker: टीकाकरण केंद्र पर सरपंच से छेड़छाड़, एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज

इस संबंध में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि आरोपी अमूल, पतंजलि और हल्दीराम जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड की नकली वेबसाइट को मिलते-जुलते नाम वाले डोमेन के साथ पंजीकृत कराकर संचालित कर रहे थे.अधिकारी ने बताया कि पुलिस जांच के दौरान पता चला कि यह गिरोह 16 राज्यों में हुई करीब 126 साइबर धोखाधड़ी से जुड़ा था और इसने अब तक लोगों से करीब एक करोड़ 10 लाख रुपये से अधिक की रकम ठगी है. पुलिस ने गिरोह के सदस्यों के 17 बैंक खाते जब्त किए हैं.पुलिस के मुताबिक, यह मामला तब प्रकाश में आया जब इस गिरोह की धोखाधड़ी की शिकार एक महिला ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई.पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि वह हल्दीराम आउटलेट चलाना चाहती थी.

इसके लिए जब उसने ऑनलाइन तलाश शुरू की तो वह एक वेबसाइट के संपर्क में आयी जिसे हल्दीराम की साइट होने का दावा किया गया था और इस वेबसाइट ने महिला को फ्रेंचाइजी एवं डीलरशिप की पेशकश की.पुलिस ने बताया कि फ्रेंचाइजी व डीलरशिप देने के नाम पर दो महीने के दौरान महिला से विभिन्न भुगतान के नाम पर 11.74 लाख रुपये से अधिक की रकम ठगी गई.पुलिस उपायुक्त (साइबर) अन्येश रॉय ने कहा कि जांच के दौरान पाया गया कि हल्दीराम के नाम से बड़ी संख्या में फर्जी वेबसाइट चल रही हैं और ये सभी वेबसाइट मोटी रकम लेकर हल्दीराम की फ्रेंचाइजी देने का दावा कर रही हैं.उन्होंने कहा कि यह भी सामने आया कि देश में बड़ी संख्या में लोग ऐसी फर्जी वेबसाइट के झांसे में आकर धोखाधड़ी के शिकार बन रहे हैं.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)