महिला पत्रकार के साथ छेड़छाड़, चार आरोपी गिरफ्तार
शहर के सेक्टर- 18 में बरसात की कवरेज करने पहुंचीं एक समाचार चैनल की महिला पत्रकार के साथ कुछ लोगों ने कथित तौर पर छेड़छाड़ की. पुलिस ने मामला दर्ज कर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
नोएडा (उप्र), 13 सितंबर: शहर के सेक्टर- 18 में बरसात की कवरेज करने पहुंचीं एक समाचार चैनल की महिला पत्रकार के साथ कुछ लोगों ने कथित तौर पर छेड़छाड़ की. पुलिस ने मामला दर्ज कर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.यह भी पढ़े: मध्य दिल्ली में मौसी की हत्या के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार
थाना सेक्टर-20 के प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप ने दर्ज मामले के आधार पर बताया कि समाचार चैनल की एक महिला पत्रकार 11 सितंबर को सेक्टर-18 में बारिश की कवरेज करने पहुंची थीं जहां जयप्रकाश, आशीष, हितेश तथा वंचित नामक चार लोगों ने रात के समय उनके साथ अश्लील हरकत की तथा विरोध करने पर गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी.सिंह ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
उन्होंने बताया कि एक अन्य मामले में एक महिला समाचार वाचक ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि इमरान खान नामक युवक ने फेसबुक पर उन्हें फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी जो उन्होंने स्वीकार कर ली. दर्ज मामले में कहा गया है कि इसके बाद आरोपी ने उनके पिता से फेसबुक के माध्यम से संपर्क कर उनका फोन नंबर ले लिया तथा वह अब उनके बारे में उनके परिचितों से अशोभनीय बातें कर रहा है.थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.