नई दिल्ली, 12 सितंबर: मध्य दिल्ली (Delhi ) के चांदनी महल इलाके में अपनी मौसी की हत्या करने के आरोप में उत्तर प्रदेश के मेरठ से रविवार को 22 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान फरमान के रूप में हुई है, जो मेरठ का रहने वाला है. यह भी पढ़े: North Delhi: छत का एक हिस्सा गिरने के बाद नौ महीने के बच्चे की मौत
पुलिस ने बताया कि तीन सितंबर की शाम करीब साढ़े सात बजे दरियागंज के चट्टा लाल मियां स्थित एक बंद घर से दुर्गंध आने की सूचना पुलिस को मिली.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंची और 55 वर्षीय मुमताज परवीन का शव बेडरूम के अंदर खून से लथपथ पड़ा मिला.शव के गर्दन के पिछले हिस्से पर गहरे घाव के निशान थे. पुलिस ने कहा कि अपराध और एफएसएल टीमों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया.अधिकारी ने कहा कि जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज प्राप्त हुई और पता चला कि 30 अगस्त को एक व्यक्ति उस गली में देखा गया जहां पीड़िता रहती थी.
बाद में पता चला कि रात करीब आठ बजे वह एक ऑटो रिक्शा से उतरकर गली में घुस गया. पुलिस ने कहा कि आधे घंटे के बाद, वह अपना चेहरा ढके हुए वापस आया और एक ऑटो में सवार हो गया.पुलिस उपायुक्त (मध्य) जसमीत सिंह ने बताया कि रविवार को सूचना मिलने के बाद मेरठ में छापेमारी की गई जहां से पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.फरमान रेडीमेड कपड़ों की दुकान चलाता है. उसने खुलासा किया कि उसकी मौसी मुमताज ने दो महीने पहले बाड़ा हिंदू राव थाने में दोहरे हत्याकांड के मामले में उसे और उसके परिवार को फंसाने की कोशिश की थी. पुलिस ने कहा कि परवीन के साथ उनका संपत्ति विवाद भी है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)