देश की खबरें | अलवर में कांग्रेस नेता के कार्यालय का मुख्य द्वार तोड़ने के मामले में चार आरोपी गिरफ्तार

अलवर (राजस्थान), 26 फरवरी अलवर के एक पुलिस दल ने कांग्रेस नेता टीकाराम जूली के कार्यालय के मुख्य द्वार को तोड़ने के मामले में त्वरित कार्रवाई कर मात्र चार घंटे के अंदर मुख्य आरोपी सहित कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस की टीम इनसे घटना में शामिल अन्य आरोपियों के बारे में गहनता से पूछताछ कर रही है।

अलवर पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि मामले में आरोपी निलेश उर्फ वीरू जाटव (21), भूपेंद्र सिंह उर्फ भूपी जाटव (24), शोएब खान (20) व सौरभ मीणा (19) को गिरफ्तार किया गया है।

शर्मा ने बताया कि 25 फरवरी की रात नेता प्रतिपक्ष व अलवर ग्रामीण के विधायक टीकाराम जूली के मोती डूंगरी स्थित कार्यालय पर असामाजिक तत्वों ने वाहनों से टक्कर मार परिसर का मुख्य दरवाजा तोड़ दिया था।

इस संबंध में पुलिस ने तुरंत कार्रवाई कर चार घंटे के अंदर अज्ञात आरोपियों की पहचान कर आरोपी निलेश उर्फ वीरू, भूपेंद्र सिंह उर्फ भूपी, शोएब खान एवं सौरभ मीणा को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त कार जब्त की है।

उन्होंने बताया कि प्रारम्भिक पूछताछ में पता चला कि आरोपी शराब के नशे में थे। फिलहाल पुलिस घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।

कुंज

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)