तमिलनाडु के पूर्व फुटबॉलर और कोच षणमुघम का निधन

चेन्नई, 23 मई तमिलनाडु के फुटबॉल खिलाड़ी और कोच आर षणमुघम का शनिवार को यहां उम्र सबंधित बीमारी के कारण निधन हो गया।

वह 77 वर्ष के थे। उनके परिवार में दो बेटे और एक बेटी है।

षणमुघम का जन्म 1943 में बर्मा (अब म्यांमा) में हुआ था, उन्होंने 1966-67 में बर्मा की जूनियर और सीनियर राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व किया था।

तमिलनाडु फुटबॉल संघ के पूर्व महासचिव बी रविकुमार डेविड के अनुसार षणमुघम 1969 में भारतीय रेलवे के लिये संतोष ट्राफी में खेले थे। उन्होंने 1970 में जालंधर नेशनल्स में और 1971 में चेन्नई में तमिलनाडु के लिये हिस्सा लिया था।

वह 1968 में मोहन बागान के लिये भी खेले थे। उन्होंने 1969 से 1977 तक चेन्नई फुटबॉल संघ लीग में भी भाग लिया था।

उन्होंने संतोष ट्राफी में तमिलनाडु, भारतीय रेलवे और आईसीएफ को कोचिंग दी थी। वह तमिलनाडु और रेलवे के लिये चयनकर्ता भी रहे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)