Mountaineer Captain MS Kohli Passed Away: नौसेना के पूर्व अधिकारी, पर्वतारोही कैप्टन एम एस कोहली का 93 वर्ष की आयु में निधन

नयी दिल्ली, 24 जून : नौसेना के पूर्व अधिकारी और पर्वतारोही कैप्टन (अवकाशप्राप्त) एम एस कोहली का निधन हो गया. उन्हें 1965 में माउंट एवरेस्ट पर भारत के पहले सफल अभियान का नेतृत्व करने का अनूठा गौरव हासिल था. कोहली 93 वर्ष के थे. भारतीय नौसेना ने मंगलवार रात को ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में यह जानकारी दी.

पोस्ट में कहा गया, ‘‘हमें यह सूचित करते हुए दुख हो रहा है कि कैप्टन एम एस कोहली, एवीएसएम (अवकाशप्राप्त), का 23 जून को नयी दिल्ली में निधन हो गया. उन्हें आठ मार्च 54 को भारतीय नौसेना में कमीशन मिला था और दो अगस्त 74 को वह सेवानिवृत्त हुए.’’ यह भी पढ़ें : History of 25 June: आजाद भारत का सबसे काला अध्याय ‘इमरजेंसी’! जानें इंदिरा गांधी को कब और क्यों लेना पड़ा था यह अलोकतांत्रिक निर्णय?

इसमें कहा गया, ‘‘भारत के महान पर्वतारोही और नौसेना में साहसिक प्रशिक्षण के अग्रदूत, कैप्टन कोहली को 1965 में भारत के पहले सफल एवरेस्ट अभियान का नेतृत्व करने का अद्वितीय श्रेय था. इस अभियान में नौ पुरुषों ने माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई की थी. यह एक विश्व रिकॉर्ड था जो 17 वर्षों तक कायम रहा.’’