देश की खबरें | कॉर्बेट की ढिकाला रेंज में बाघ के हमले में वन श्रमिक की मौत

ऋषिकेश, 14 नवंबर कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के ढिकाला जोन के पर्यटकों के लिए खोले जाने से ठीक पहले बाघ ने हमला कर एक वन श्रमिक को मार डाला।

रिजर्व के उप निदेशक दिगांत नायक ने बताया कि घटना 12 नवंबर को हुई जब वन श्रमिक शिवम (22) ढिकाला रेंज में ठंडी सड़क पर पर्यटकों के आगमन की तैयारी के लिए सड़क की मरम्मत कर रहा था ।

कॉर्बेट का ढिकाला जोन पर्यटकों के लिए बुधवार 15 नवंबर से खुलेगा ।

उन्होंने बताया कि हमला इतना तीव्र और जबरदस्त था कि शिवम को बाघ से छुड़ाने के लिए वन रक्षक को राइफल से हवा में तीन राउंड गोलियां चलानी पड़ीं ।

नायक ने बताया कि बाघ के जाने के बाद जब वन रक्षक मौके पर पहुंचा तब तक शिवम की मृत्यु हो चुकी थी ।

उन्होंने बताया कि मूल रूप से नेपाल के रहने वाले शिवम के परिजनों को नियमानुसार मुआवजा दिया जाएगा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)