पणजी, 20 दिसंबर: कोरोना महामारी के बाद पर्यटन क्षेत्र में आई गिरावट से उबर रहे गोवा में विदेशी पर्यटकों की संख्या में इजाफा हुआ है, लेकिन कोविड पूर्व के आंकड़े से यह अभी भी पीछे है. आधिकारिक आंकड़ों में यह जानकारी दी गई. गोवा में 2023 के पहले सात महीनों में 2.81 लाख विदेशी पर्यटक पहुंचे जो 2021 और 2022 के आंकड़ों की तुलना में अधिक है.
ये दोनों वर्ष कोरोना वायरस महामारी से प्रभावित थे. गोवा के सांसद फ्रांसिस्को सरदिन्हा के एक सवाल के जवाब में केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय द्वारा लोकसभा में पेश किए गए आंकड़ों के अनुसार, राज्य में 2021 में 22,000 विदेशी यात्री आए थे और 2022 में यह संख्या बढ़कर 1.75 लाख हो गई थी.
राज्य पर्यटन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इस साल का पर्यटकों का 2.81 लाख का आंकड़ा महामारी के पूर्व के समय की तुलना में बहुत कम है. केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय द्वारा सरदिन्हा को उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार 2018 में 9.34 लाख विदेशी पर्यटक गोवा आए थे. 2019 में यह संख्या बढ़कर 9.37 लाख हो गई थी लेकिन फिर कोविड-19 के चलते यह संख्या घट गई.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)