देश की खबरें | विदेश मंत्रालय ने कनाडा में भारतवंशियों को संगठित करने की अपील संबंधित ‘फर्जी’ दस्तावेज को नकारा

नयी दिल्ली, आठ नवंबर विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर प्रसारित उस ‘एक पृष्ठ के संदेश’ को ‘फर्जी’ बताकर खारिज कर दिया जिसमें कथित तौर पर कनाडा में खालिस्तान समर्थक ‘चरमपंथियों’ का सामना करने के लिए भारतवंशी समुदाय को संगठित करने का आह्वान किया गया था।

विदेश मंत्रालय के बाह्य प्रचार और सार्वजनिक कूटनीति प्रभाग ने कहा कि उक्त संचार ‘फर्जी’ है।

‘फर्जी’ दस्तावेज में मंत्रालय का नाम और वर्ष 2023 अंकित होने के साथ भारत के एक शीर्ष राजनयिक के नाम का उल्लेख किया गया है। इसे ओटावा में एक वरिष्ठ राजनयिक को संबोधित करके लिखा गया है।

भारत और कनाडा के बीच बढ़ते राजनयिक विवाद के बीच यह ‘फर्जी’ दस्तावेज सामने आया है।

पिछले साल सितंबर में खालिस्तानी चरमपंथी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंटों की ‘संभावित’ संलिप्तता के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के आरोपों के बाद से दोनों देशों के बीच संबंध गंभीर तनाव से गुजर रहे हैं।

नयी दिल्ली ने ट्रूडो के आरोपों को ‘बेतुका’ बताकर खारिज कर दिया था। निज्जर की ब्रिटिश कोलंबिया के सुरे में पिछले साल जून में हत्या कर दी गई थी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)