काठमांडू, 12 जनवरी नेपाल के विदेश मंत्री प्रदीप कुमार ग्यावली बृहस्पतिवार को अपने तीन दिवसीय दौरे के लिए भारत पहुंचेंगे।
इस दौरान वह नेपाल-भारत संयुक्त आयोग की छठी बैठक में भाग लेंगे। साथ ही अपने भारतीय समकक्ष एस जयशंकर के साथ सीमा और कोविड-19 सहयोग समेत अन्य द्वीपक्षीय संबंधों पर चर्चा करेंगे।
नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली द्वारा पिछले साल विवादित नया नक्शा प्रकाशित किए जाने के चलते उभरे सीमा विवाद के बाद इस देश के पहले वरिष्ठ नेता हैं जो भारत का दौरा करेंगे। इस विवादित नक्शे में भारतीय क्षेत्र लिम्पियाधुरा, कालापानी और लिपुलेख को नेपाल का हिस्सा दर्शाया गया था।
नेपाल के इस कदम पर भारत ने कड़ी आपत्ति दर्ज कराई थी और उसके दावे को खारिज किया था।
नेपाल के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, '' संयुक्त आयोग की बैठक में व्यापार, पारगमन, ऊर्जा, सीमा, कोविड-19 सहयोग, बुनियादी ढांचा, कनेक्टिविटी, निवेश, कृषि, पर्यटन, संस्कृति समेत अन्य द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा होगी।''
इसके मुताबिक, विदेश मंत्री 14 से 16 जनवरी के दौरे के दौरान भारत के उच्च स्तरीय पदाधिकारियों के साथ भी मुलाकात करेंगे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)