छत्रपति संभाजीनगर, 21 मार्च शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के वरिष्ठ नेता अंबादास दानवे ने यहां मुगल सम्राट औरंगजेब की कब्र को धातु की चादरों से ढके जाने की शुक्रवार को आलोचना की और कहा कि अब भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) द्वारा संरक्षित स्थल की सुरक्षा के लिए केवल सेना को ही तैनात किया जाना बाकी रह गया है।
महाराष्ट्र विधान परिषद में विपक्ष के नेता दानवे ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में खुल्दाबाद स्थित औरंगजेब की कब्र की तस्वीर भी साझा की, जिसमें यह धातु की चादरों से ढकी हुई नजर आ रही है।
औरंगजेब की कब्र को हटाए जाने की मांग के बीच एएसआई ने दो दिन पहले इसके दोनों ओर धातु की चादरें लगा दी थीं।
शिवसेना (उबाठा) नेता ने कहा कि जो लोग छत्रपति शिवाजी महाराज का आशीर्वाद लेकर सत्ता में आए हैं, उन्होंने छत्रपति संभाजी महाराज की हत्या करने वाले औरंगजेब की कब्र के चारों ओर ‘‘किलेबंदी कर दी है।’’
दानवे ने ‘मोदी है तो मुमकिन है’ हैशटैग के तहत किए गए पोस्ट में कहा, ‘‘अभी बाड़ भी लगाई जाएगी। सिर्फ सेना को ही तैनात किया जाना बाकी है।”
इस बीच, जिला प्रशासन ने खुल्दाबाद कस्बे में कई जगहों पर अवरोधक लगा दिए हैं और राज्य रिजर्व पुलिस बल (एसआरपीएफ) की एक टुकड़ी के अलावा 50 अतिरिक्त पुलिसकर्मियों और होमगार्ड को तैनात किया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)












QuickLY