भोपाल, 10 जनवरी मध्यप्रदेश के अधिकांश हिस्सों में रविवार सुबह कोहरा के साथ-साथ सर्द मौसम रहा और शाम तक तापमान और गिरने की संभावना है।
इसके अलावा, पिछले 24 घंटे में (शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे से रविवार सुबह साढ़े आठ बजे तक) प्रदेश के लगभग सभी संभागों में बारिश दर्ज की गई। यह जानकारी मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) भोपाल के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक पी के साहा ने दी है।
उन्होंने कहा कि भोपाल एवं राजगढ़ सहित प्रदेश के अधिकांश भाग में रविवार सुबह मध्यम से घना कोहरा छाया रहा।
साहा ने बताया कि कोहरे के कारण तड़के ढाई बजे भोपाल में दृष्यता 10 मीटर से अधिक नहीं थी और रविवार सुबह करीब 10 बजे राजा भोज हवाईअड्डे में दृष्यता 50 मीटर से कम रही।
मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के इंदौर, उज्जैन, भोपाल, सागर एवं रीवा संभागों के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा दर्ज की गई तथा शेष संभागों के जिलों में मौसम मुख्यत: शुष्क रहा।
मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में शुजालपुर एवं हाटपीपल्या में एक-एक सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई, जबकि भोपाल में 4.4 मिलीमीटर एवं इंदौर में 2.9 मिलीमीटर बारिश गिरी। प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस ग्वालियर, दतिया एवं खरगौन में दर्ज किया गया, जबकि भोपाल में 19.2 डिग्री सेल्सियस रहा।
साहा ने बताया कि पश्चिमी विक्षोम के कारण प्रदेश में बादल छाये रहने के साथ-साथ जो हल्की बारिश गिरी थी, वह अब जल्द ही कम होने की संभावना है। इससे आगामी 24 घंटों में प्रदेश में मौसम शुष्क एवं ठंडा रहेगा।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में अगले दो दिनों में न्यूनतम तापमान तीन से पांच डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)