Flood in Assam: असम में बाढ़ की स्थिति में सुधार, 2.29 लाख अब भी प्रभावित
Assam Flood (Photo Credit : Twitter)

गुवाहाटी, 14 जुलाई : असम में बाढ़ की स्थिति में बृहस्पतिवार को सुधार जारी रहा. हालांकि, चार जिलों में अब भी करीब 2.29 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हैं . एक आधिकारिक बुलेटिन में यह जानकारी दी गयी. बुलेटिन में कहा गया है कि बुधवार तक राज्य के पांच जिलों में आपदा के कारण 2.5 लाख से अधिक लोग प्रभावित थे.

इसके अनुसार, असम प्रदेश आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) की ओर से जारी बुलेटिन में कहा गया है कि कछार, चिरांग, मोरीगांव एवं तामुलपुर जिलों में कुल मिलाकर 2 लाख 28 हजार 500 लोग बाढ़ से प्रभावित हैं. इसमें कहा गया है कि राज्य में इस साल अब तक बाढ़ एवं भूस्खलन से 193 लोगों की मौत हो चुकी है . यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र में भारी बारिश से 99 लोगों की मौत, गुजरात के 8 जिलों में रेड अलर्ट जारी

कछार सबसे अधिक प्रभावित जिला है, जहां 1.34 लाख लोग प्रभावित हैं . इसके बाद मोरीगांव (92,850) और तामुलपुर (1,050) का स्थान है . इसमें कहा गया है कि 175 गांव अब भी पानी में डूबे हुये हैं और 527 हेक्टेयर क्षेत्र में लगी फसलें क्षतिग्रस्त हुई हैं . पांच जिलों में 61 राहत शिविर एवं वितरण केंद्र चल रहे हैं, जहां 2636 बच्चों समेत 15,705 लोग शरण लिये हुये हैं .